कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे। रेमो और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने यहां पहुंचकर न सिर्फ संगम में डुबकी लगाई बल्कि महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज जी से आशीर्वाद दिया।
भेष बदलकर पहुंचे रेमो
रेमो डिसूजा कुंभ प्रयागराज में भेष बदलकर पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी झलक भी शेयर की है। रेमो काले कपड़े पहनकर काली शॉल लपेटे प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन को पहुंचे।
काली शॉल लपेटे नजर आए रेमो
रेमो डिसूजा लोगों से बचने के लिए ऐसे भेष में पहुंचे जहां केवल उनकी आंखे ही नजर आ रही हैं। रेमो के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस ने बहुत पसंद किया है। रेमो ने ये ट्रिक लोगों से बचने और अकेले भीड़ में घूमने के लिए चुनी।
पीठाधीश्वर गिरी जी महाराज से लिया आशीर्वाद
रेमो डिसूजा ने प्रयागराज की यात्रा का वीडियो शेयर किया है। इसमें वे कभी नाव तो कभी कुंभ की भीड़ तो कभी आम श्रद्धालु की तरह चलते नजर आ रहे हैं। वे अपनी पत्नी के साथ कुंभ पहुंचे। उन्होंने सभी पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
पीठाधीश्वर ने दी शॉल
रेमो डिसूजा पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने महाराज के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद भी लिया। महाराज ने उन्हें रूद्राक्ष की माला और शॉल देकर आशीर्वाद दिया।
फैंस ने किए ऐसे कमेंट
रेमो की तस्वीरें देख फैंस भी खुश हो गए। फैंस ने लिखा, 'आपकी यह साइड देखकर मुझे बहुत खुशी हुई रेमो सर।' वहीं एक फैन ने लिखा है, 'वाह सर, आप चोरी चोरी, चुपके-चुपके आए और किसी को पता भी नहीं चला।' एक और कमेंट है, 'क्या बात है, बॉलीवुड का कोई भी अभी तक यहां नही आया आप ने आश्चर्य कर दिया सर।'