नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मुकदमों की गति पर अदालतों की ओर से दिए गए स्थगन आदेशों के प्रतिकूल प्रभावों की जांच करने के लिए स्वतः संज्ञान लेते हुए एक मामला शुरू किया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार की पीठ इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगी।
शीर्ष अदालत ने नवंबर 2021 में सीबीआई की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अपीलीय अदालतों द्वारा दिए गए स्थगन आदेशों और मुकदमे की गति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के मुद्दे को उठाया था। शीर्ष अदालत ने 8 नवंबर, 2021 को अपने फैसले में अपीलीय अदालतों की ओर से दिए गए स्थगन आदेशों पर चिंता जाहिर की थी। अदालत ने कहा था कि संबंधित राज्यों और हाईकोर्ट को नोटिस भेजकर एक उचित याचिका को जनहित याचिका के रूप में दर्ज करके इस पहलू को न्यायिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता है।