नई दिल्ली। रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, दोनों देशों के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में खासकर इस बात पर सहमति बनी कि अमेरिका में अब खालिस्तानियों को भारत विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए जगह नहीं मिलेगी।
अमेरिका में अब खालिस्तानियों को भारत विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए जगह नहीं मिलेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की बैठक में अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए जगह नहीं देने पर सहमति बनी है। 20 देशों की खुफिया विभाग के प्रमुखों की हो रही बैठक से इतर डोभाल और गबार्ड की यह द्विपक्षीय मुलाकात हुई।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई। दोनों ने मुख्य रूप से खुफिया जानकारी साझा करने के तरीकों को मजबूत करने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के साथ सुरक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।
बता दें कि गबार्ड मुख्य रूप से खुफिया प्रमुखों की बैठक में भाग लेने भारत आई हैं। वह 18 मार्च को रायसीना डॉयलाग में भी हिस्सा लेंगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया है। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी की भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है।
डोभाल ने की बैठक की अध्यक्षता
एनएसए डोभाल की अध्यक्षता में हुई खुफिया प्रमुखों के सम्मेलन में गबार्ड के अलावा, शीर्ष कनाडाई खुफिया अधिकारी डैनियल रॉजर्स और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-6 के प्रमुख रिचर्ड मूर भी मौजूद रहे। सम्मेलन में आतंकवाद और उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न खतरों सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
पीएम मोदी ने अमेरिका में तुलसी से की थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान तुलसी से मुलाकात की थी। वह अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह 'ब्लेयर हाउस' में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाली पहली अमेरिकी अधिकारी थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।