प्रयागराज । श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक 39 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही निकल गए, लेकिन शास्त्री पुल जाम लगा होने की वजह से काफी परेशानी हुई। आज से ऑफलाइन क्लास भी शुरू कर दी गई हैं।
नाैकरी पेशा लोगों को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लोगों का कहना है महाकुंभ को लेकर सहयोग की भावना है लेकिन कई-कई दिन जाॅब से छुट्टी तक भी लेनी पड़ रही है।
अब तक 39 करोड़ से ज्यादा ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 के पहले 24 दिनों में 39 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम - यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम है।