नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर अमानतुल्लाह खान के ऊपर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का बीती रात उल्लंघन किया। अमानतुल्लाह खान बीती रात बड़ी तादाद में लोगों को अपने साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रात जामिया नगर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अमानतुल्लाह खान के ऊपर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का बीती रात उल्लंघन किया। अमानतुल्लाह खान बीती रात बड़ी तादाद में लोगों को अपने साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया।