प्रयागराज। लोगों का उत्साह बरकरार है। सप्ताहांत के कारण आज भी संगम तट पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। 50 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से तस्वीरें ली गई हैं। जहां लोग महाकुंभ 2025 में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।
14 फरवरी तक दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में 50 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है।
50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ में स्नान के लिए लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।
भीड़ के कारण अब आज और कल नहीं बनेंगे रिकॉर्ड
मेला प्रशासन की ओर से शनिवार को 15000 स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से सफाई तथा रविवार को 10 हजार लोगों के हैंड प्रिंट लिए जाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई, लेकिन शुक्रवार को स्नानार्थियों को रेला उमड़ पड़ा। अब शनिवार एवं रविवार को और भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए दोनों विश्व रिकॉर्ड के कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। बता दें कि मेला प्रशासन की ओर से एक हजार ई-रिक्शा संचालन का भी रिकॉर्ड बनाया जाना है, लेकिन भीड़ को देखते हुए उसे पहले ही स्थगित किया जा चुका है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का का कहना है कि तीनों रिकॉर्ड की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
त्रिजटा स्नान आज
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया पर शनिवार को साधु-संत समेत गृहस्थ भी संगम की पवित्र धारा में त्रिजटा स्नान करेंगे। मान्यता है कि इस दिन संगम में डुबकी लगाने से महीने भर के कल्पवास और स्नान, ध्यान का पुण्य फल अर्जित किया जा सकता है। महीने भर कल्पवासियों से गुलजार रहे मेला के सभी छह सेक्टरों में खाली पन नजर आने लगा है। तमाम कल्पवासी एवं साधु-संत त्रिजटा स्नान के लिए ही यहां ठहरे हुए हैं। इस स्नान के साथ उनकी भी विदाई हो जाएगी।
भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन 16 फरवरी तक बंद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यहां पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। दरअसल, वीकेंड की वजह से महाकुंभ नगर में सुबह से काफी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। संगम स्टेशन महाकुंभ नगर के काफी निकट है। ऐसे में यहां भीड़ न उमड़े इसके लिए यहां 16 फरवरी तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आज से दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी विशेष वंदे भारत ट्रेन
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। आज से 17 फरवरी के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। यह विशेष ट्रेन हाई-स्पीड सेवा के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी। रेल मंत्रालय ने महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली (एनडीएलएस) से वाराणसी (बीएसबी) के बीच 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को संचालित होगी। नई दिल्ली से प्रस्थान: प्रातः 05:30 बजे और वाराणसी में 14:20 बजे आगमन होगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का संचालन इसलिए किया गया है ताकि श्रद्धालु कम समय में आरामदायक यात्रा कर सकें। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें आरामदायक सीटें, हाई-स्पीड यात्रा, वाई-फाई, ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है
प्रयागराज में आज भी सभी रास्तों पर भीषण जाम, अरेल जाने वाले मार्ग पर लगी वाहनों की कतार
महाकुंभ का आज 34वां दिन है। 33 दिन में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगंम में डुबकी लगा चुके हैं। लोगों का उत्साह बरकरार है। सप्ताहांत के कारण आज भी संगम तट पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।