दिल्ली । नई दिल्ली के तिलक मार्ग एरिया में पाकिस्तानी राजनयिक के घर काम करने वाले कुक पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छानबीन के बाद पुलिस ने 28 जून को पीड़िता के बयान पर आरोपी मिनहाज हुसैन के खिलाफ आईपीसी की धारा-354 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता राजनयिक के सर्वेंट क्वार्टर में रहती है। आरोपी भी राजनयिक के यहां रहता था। महिला ने बताया कि फरवरी में भारत आने के बाद वह उससे लगातार अश्लील बातें करता था। छेड़छाड़ का भी प्रयास करता था। कई बार उसकी शिकायत करने का प्रयास किया गया, लेकिन कार्रवाई के बजाय उल्टा उस पर ही दबाव बनाकर नौकरी छोड़ने की बात की गई। अब बात जब हद से बढ़ी तो पीड़िता ने 28 जून को मामले की शिकायत दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी मिनहाज इसी साल फरवरी में पाकिस्तान से भारत आया था और राजनयिक के घर खाना बनाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी को वापस पाकिस्तान भेजा गया है।