कोलकाता । अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मैनागुड़ी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना मंगलवार की सुबह छह बजे के करीब घटी। इस हादसे के बाद अन्य ट्रेनों को दूसरे मार्गों से भेजा गया, जिससे आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। घटना की जानकारी पाकर डीआरएम अलीपुरद्वार समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर मरम्मत का काम जारी है।
स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा, "हमें यह जानकारी मिली की ट्रेन पटरी से उतर गई। यह घटना आज सुबह के छह बजे के करीब घटी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मरम्मत का काम जारी है।" अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम अमरजीत गौतम ने कहा, "आज सुबह न्यू मैनागु़ॉी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। हम यातायात बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। टीम इसकी जांच कर रही है, हम भी जांच कर रहे हैं।"