जैविक। खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार तीन साल के लिए प्रति हेक्टेयर 31,500 की वित्तीय सहायता दे रही है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर राज्यसभा में दी।
उन्होंने बताया कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यो को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है। इस योजना के तहत तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रति हेक्टेयर 31,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जैविक खेती को अपनाने वाले किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रति हेक्टेयर 15,000 रुपये की सहायता दी जाती है। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अलग योजना...पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सरकार मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट योजना चला रही है। ये दोनों योजनाएं जैविक खेती से जुड़े किसानों को उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण, विपणन और कटाई के बाद प्रबंधन तक सहायता प्रदान करने पर केंद्रित हैं।
ओडिशा के बाराबती स्टेडियम में फ्लडलाइट खराबी, सरकार ने OCA से रिपोर्ट मांगी
भारत और इंग्लैंड के बीच ओडिशा के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे के दौरान फ्लडलाइट गड़बड़ी का मुद्दा सुर्खियों में रहा। इस मामले में राज्य सरकार ने कहा कि ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। राज्य के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में फ्लडलाइट की खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक खेल बाधित रहने से शर्मिंदगी हुई है। उन्होंने कहा, सीएम मोहन चरण माझी और उनके अलावा कई मंत्री भी मौजूद थे। ओसीए ने सभी सावधानियां बरतीं, इसके बावजूद यह घटना हुई। स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने इस गड़बड़ी की निंदा की। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
सीएम ममता ने लिखीं तीन किताबें, कोलकाता में लोकार्पण
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन किताबें लिखी हैं। उन्होंने जो किताबें लिखी हैं उनका लोकार्पण 48वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में किया गया। तीन नई पुस्तकों में से एक पुस्तक 1980 के दशक से उनके लंबे राजनीतिक जीवन पर आधारित है। नई किताबों के प्रकाशक डे पब्लिशिंग के सुदीप्तो डे ने बताया कि तीनों किताबों में से 'लिपिबोड्डो किचु काज' (कुछ ऐतिहासिक कृतियाँ) 28 जनवरी से शुरू हुए मेले में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब थी। इसमें ममता बनर्जी ने बतौर रेल मंत्री और बाद में मुख्यमंत्री बनने के दौरान के कई किस्सों को संकलित किया है। एक अन्य पुस्तक 'बांग्लार निर्वाचन ओ अमरा' (हम और बंगाल में चुनाव) में उनकी पार्टी- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनावी संघर्षों का विवरण है। तीसरी पुस्तक 'सैल्यूट 2' में सीएम ममता ने बंगाली और अंग्रेजी में कविताओं के माध्यम से 50 प्रतिष्ठित हस्तियों को श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि हाल ही में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया था कि वह व्यस्त होने के बावजूद अपने विचारों को लिखती रहती हैं। वे अब तक 150 से अधिक पुस्तक लिख चुकी हैं। सुधांगशु ने पन्नों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया। वे बाकी काम खुद करते हैं। इनके कारण ही मेरी कई किताबें प्रकाशित हुई हैं।
एकता कपूर ने पीएम की वेव्स पहल को सराहा, कहा-इसका हिस्सा बनकर उत्साहित हूं
निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इसमें अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। मुंबई 1 से 4 मई तक पहली वेव्स की मेजबानी करेगा, जिसमें दुनियाभर के मीडिया सीईओ और मनोरंजन आइकन एक साथ भाग लेंगे। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भारत को एक वैश्विक मनोरंजन केंद्र के रूप में देखने का आपका (पीएम) दृष्टिकोण प्रेरणादायक है। हम इस यात्रा में योगदान देने और इसका हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। एकता कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर, अनुपम खेर, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, एआर रहमान, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, शेखर कपूर, दीपिका पादुकोण और मिथुन चक्रवर्ती जैसी फिल्मी हस्तियां भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुईं।
भाजपा का आरोप- आरजी कर अस्पताल कांड सरकार प्रायोजित दुष्कर्म और हत्या
पश्चिम बंगाल का आरजी कर दुष्कर्म-हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर इंसाफ का आश्वासन दिया था। ताजा घटनाक्रम में प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, आज अगर वह जिंदा होती तो उसकी उम्र 32 साल होती...वह बहुत छोटी थी और देश के लिए एक धरोहर थी। पश्चिम बंगाल के लोग इस दिन को याद कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा, 'यह सरकार द्वारा प्रायोजित बलात्कार और हत्या है...जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया वह एक सिविल वॉलंटियर होने के अलावा, राज्य के गृह विभाग से जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति था।
एक साल में मादक पदार्थों की जब्ती 2023 के मुकाबले 22 फीसदी घटी
भारत में अवैध मादक पदार्थों (ड्रग्स) की जब्ती में 2024 में बीते साल के मुकाबले लगभग 22 फीसदी की गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अधिकारियों ने 16,966 करोड़ मूल्य के 1,087 टन से अधिक मादक पदार्थ और नशीले पदार्थ (एनडीपीएस) जब्त किए। ये जब्तियां पूरे देश में 72,496 मामलों में की गईं। वहीं, अगर साल 2023 की बात करें तो केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 1.09 लाख से अधिक मामलों में 1,389 टन ड्रग्स जब्त की थी। इनकी कीमत 16,123 करोड़ रुपये थी। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में महज दो मामलों में ही बंदरगाहों पर 94.19 लाख नशीली दवाओं की गोलियां जब्त की गईं, जिनकी कीमत 376 करोड़ रुपये थी। वहीं, इस जब्ती की 2023 और 2022 में बदरगाहों से जब्त किए गए नशीले पदार्थों से तुलना करे तो 2023 में महज एक किलो और 2022 में 1161 किलो की नार्को ड्रग्स जब्त की गई थीं। इस हिसाब से 2022 में 2023 के मुकाबले काफी अधिक रही थी।
एनटीसीए ने किया आगाह- सिंचाई परियोजना से डूब जाएंगे MP में बने बाघों के गलियारे
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने मध्य प्रदेश की मोरंड-गंजाल सिंचाई परियोजना पर आपत्ति जताई है। प्राधिकरण ने कहा है कि इससे बाघों के गलियारे जलमग्न हो जाएंगे और जैव विविधता के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। इस संकट से बचने के लिए प्राधिकरण ने परियोजना के तहत बनने वाले बांधों के लिए वैकल्पिक स्थलों की तलाश की सिफारिश की है। इस परियोजना के तहत मोरंड और गंजाल नदियों पर दो बांधों का निर्माण किया जाना है। इससे प्रदेश के होशंगाबाद, बैतूल, हरदा और खंडवा जिलों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जनवरी को पर्यावरण मंत्रालय की वन सलाहकार समिति (एफएसी) की बैठक हुई थी। इसमें परियोजना के लिए 2,250.05 हेक्टेयर वन भूमि सौंपने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान एनटीसीए चेताते हुए कहा कि परियोजना सतपुड़ा और मेलघाट टाइगर रिजर्व के बीच एक महत्वपूर्ण बाघ गलियारे को नष्ट कर देगी। इससे अन्य वन्यजीवों और जैव विविधता के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। एनटीसीए के मुताबिक, परियोजना स्थल बाघों के रहवास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
तेलंगाना के नगरकुरनूल में लगी आग, एक की मौत
तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में बिजिनापल्ली मंडल में स्थित ओल्ड मंडल परिषद डेवलेपमेंट कार्यालय में आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान की जा रही है।
पेय पदार्थ पीने से तीन की मौत, जहर मिला होने का शक, पुलिस ने शुरू की जांच
गुजरात के खेड़ा जिले के नाडियाड शहर में एक पेय पदार्थ पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस को शक है कि ये पेय पदार्थ जहरीला हो सकता है। नाडियाड के जवाहर नगर इलाके में रविवार शाम को तीन लोगों ने एक 'जीरा' ड्रिंक पी। इसे पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीनों की जान चली गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। गुजरात में शराब पर पाबंदी है। ऐसे में लोग नशे के लिए ऐसे ड्रिंक का इस्तेमाल करते हैं। पूर्व में भी नाडियाड में ऐसे ही एक व्यक्ति की जान चली गई थी।
गुजरात में सड़क हादसे में दंपती की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में एक सड़क हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे में दंपती के दो बच्चे घायल हुए हैं। घटना वडोदरा एक्सप्रेस की है, जहां तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई।
लिम्फेटिक फाइलेरिसिस उन्मूलन अभियान में सभी राज्य निभाएं सक्रिय भागीदारी, स्वास्थ्य मंत्री की अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की कि वे लिम्फेटिक फाइलेरियासिस उन्मूलन अभियान को मॉनिटर करें और पूरी सक्रियता दिखाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अभियान में प्रशासन के साथ ही राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। लिम्फेटिक फाइलेरियासिस उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि विधायक और एमएलसी के साथ ही पंचायत राज विभाग के संस्थानों को भी इस मिशन से जोड़ा जाए और जागरुरकता फैलाई जाए। बता दें कि लिम्फेटिक फाइलेरियासिस परजीवी से होने वाला संक्रमण है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति के शरीर का कोई अंग सामान्य से ज्यादा बढ़ जाता है।
झारखंड में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत; गुजरात में संदिग्ध पेय पदार्थ पीने से तीन की गई जान
झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चराही पुलिस थाना इलाके में सुबह 6.30 बजे हुआ। दरअसल एक कार में सवार होकर श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे। उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गई। कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ अन्य घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल व्यक्ति ने बताया कि कार के ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और ट्रक को टक्कर मार दी।