शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
बता दें कि लाहौल और स्पीति का जनजातीय जिला भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जो एक उच्च क्षति जोखिम क्षेत्र है।