संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बाप ने बेटी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद खुद ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। परिवार में दो मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बेटी को फोन पर युवक से बात करता देख पिता ने लोहे की रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे गंभीर स्थिति में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के असरफपुर गांव में मंगलवार दोपहर हुई। गांव निवासी मिथलेश ने बताया कि उसकी बेटी अंशु (19) गांव के ही युवक से फोन पर बात करती थी। बेटी को फोन पर बात करते देखकर कई बार समझाया भी था।
मंगलवार की दोपहर वह छत पर गई थी। बेटी आंगन में चारपाई पर लेटकर फोन पर युवक से बात कर रही थी। यह देखकर उसके पति राजपाल ने गुस्से में रॉड से बेटी से सिर पर कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद राजपाल ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्हें मेरठ ले जाया गया। जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कई बार मना करने के बाद भी नहीं मानी युवती तो आपा खो बैठा पिता
गांव असरफपुर के ग्रामीणों ने बताया कि राजपाल ने बेटी अंशु को काफी समझाया कि युवक से बात न करें। लेकिन वह नहीं मानी। परिजनों ने उसे कई बार पीटने के साथ ही पढ़ाई भी बंद करा दी। लेकिन अंशु ने युवक से बात करना बंद नहीं किया। मना करने के बावजूद मंगलवार की दोपहर अंशु को फोन पर युवक से बात करते देखा तो पिता आपा खो बैठा और बेटी की हत्या कर दी।
सिर पर लगातार करता रहा वार
मंगलवार को जब अंशू मोबाइल पर युवक से बात कर रही थी तो उसने अपने चेहरे को दुपट्टे से कवर कर लिया था। जिससे परिवार को यह जानकारी न हो सके कि वह मोबाइल पर बात कर रही है। इसकी भनक राजपाल को लगी तो उसने सीधे रॉड से ही हमला कर दिया। सिर पर वह लगातार वार करता रहा।
अंशु की मां ने बताया कि एक चीख तो बेटी की सुनाई दी थी। चीख सुनकर लगा कि उसके पिता ने पिटाई कर दी है। लेकिन जब छत से नीचे आई तो अंशू के चेहरा खून से लथपथ था और जान जा चुकी थी। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो गांव के चिकित्सक को बुलाया गया। जिसने उसके मृत होने की पुष्टि की।
परिजनों ने बंद करा दी थी अंशु की पढ़ाई
अंशु अपने दो भाई और चार बहनों में पांचवें नंबर की थी। युवक से बातचीत करने की चर्चा जब गांव में हुई तो परिजनों ने पढ़ाई बंद करा दी थी। ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों ने कई बार युवती को युवक से बातचीत करते हुए पकड़ा था। युवक भी युवती की बिरादरी का है।
पति को बचाने की गुहार लगाती रही मिथलेश
मृतका की मां पुलिस अधिकारियों से पति को बचाने की गुहार लगाती रही। जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी होने पर ग्रामीण आरोपी पिता को उपचार के लिए सीएचसी असमोली ले गए थे। यहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल से पुलिस हिरासत में मेरठ रेफर कर दिया। जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।