दिल्ली । भलस्वा डेयरी क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त गौतम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने आरोपी को अभद्रता से बुलाया और उसके बाद उससे दुकान से टॉफी मंगवाई। युवक टॉफी के साथ चाकू लेकर आया और हमला कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसको पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
मृतक भलस्वा डेयरी क्षेत्र में फलों की रेहड़ी लगाता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर गौतम घर के पास ही एक प्लॉट के बाहर बैठा हुआ था। आरोप है कि उसने एक लड़के को अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अपने पास बुलाया। लड़का उसके पास आया तो उसने दुकान से टॉफी और कुछ अन्य सामान लेकर आने को कहा।
आरोपी कुछ देर बाद टॉफी और अन्य सामान के साथ चाकू लेकर वहां पहुंचा। सामान देने के बाद आरोपी ने गौतम के पेट में चाकू घोंप दिया। आस पास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर गौतम को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।