दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को भारत मंडपम में 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए भारत के व्यापार मेले वन-स्टॉप शॉप बनने चाहिए।
हमारी कोशिश होनी चाहिए कि दुनिया में हमारे उत्पाद की मांग बढ़े। भारत विदेशी खरीदारों को आमंत्रित करने के लिए विश्वभर में मेले आयोजित करेगा। भविष्य के मेलों, स्टार्टअप, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित व साइबर प्रौद्योगिकी में प्रगति को प्रदर्शित करने वाले समर्पित मंडपों में नवीनता दिखेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार भारत व्यापार संवर्धन संगठन को एक विश्वस्तरीय एजेंसी के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। यह एक ही स्थान पर पूरे उद्योग और मूल्य शृंखला को प्रतिबिंबित करेगी। सरकार इन सुविधाओं का विस्तार करने के लिए बंगलूरू, मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, वाराणसी और नोएडा सहित अन्य जगहों पर काम कर रही है।
व्यापार मेलों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए गोयल ने मेलों के आसपास कियोस्क लगाने की बात कही। साथ ही, ऐसे आयोजन की मदद से बाजार की तलाश करने वाले उद्योगों के साथ राजस्व साझा करने के मॉडल पर भी विचार करने की बात की। उन्होंने लोकल टू ग्लोबल की ओर जाने, उपभोक्ताओं की पसंद के लिए भारत में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों को लाने वाले खरीदारों और विक्रेताओं के समरूपता की सुविधा प्रदान की बात की।
थीम विकसित भारत@2047
मेले की थीम विकसित भारत@2047 है। मेला आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक आधार के रूप में नवाचार, स्थिरता, समावेशिता और सुशासन पर जोर देगा।
27 नवंबर तक चलने वाले मेले में 18 नवंबर तक व्यावसायिक दिन रहेंगे। सामान्य लोग 19 से मेले का लुत्फ उठा सकेंगे। टिकट की कीमतें पिछले साल की तरह ही हैं। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को पहचान प्रस्तुत करने पर निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
एप बताएगा रास्ता
भारत मंडपम मोबाइल एप दर्शकों को विस्तृत मार्ग मानचित्र, स्टाॅल का स्थान और नेविगेशन सुविधाएं प्रदान करेगा। दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार भैरो रोड पर गेट नंबर 3 व 5 और मथुरा रोड पर गेट नंबर 6 व 10 पर स्थित है। मेला प्रतिदिन 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक चलेगा।