नई दिल्ली । शिवमंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में शिव मंदिर परिसर में चल रही कार्तिक पूजा आज सम्पन्न हुई। कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओ का मंदिर आगमन प्रातः 4 बजे शुरू हो जाता था। पंडित कमलेश जी द्वारा कार्तिक महातम कथा अमृत और उसके बाद अन्नू और नेहा द्वारा नित्नेम कथा पाठ किया जाता था।
मंदिर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा भी कार्तिक स्नान करने वाली भक्त मण्डली द्वारा की गई थी। सभी को शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से हृदय से आभार। शरद पूर्णिमा खीर के भोग व लंगर से प्रारम्भ हुई यह पूजा नगर कीर्तन करते हुए,आज 365 ज्योत की जगमग, प्रभु का आशीर्वाद और दूध, ब्रेड पकोड़ा लंगर प्रसाद के साथ सम्पन्न हुई।