नई दिल्ली । मुखर्जी नगर में होली के दिन पीजी की जर्जर बालकनी टूटने से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा की गिरकर मौत हो गई। घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीजी के मालिक हरमेश गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
पूजा मूलरूप से हिमाचल के सोलन स्थित चौरी घाटी की रहने वाली थी। वह दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक पीजी में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को सुबह 11.30 बजे पीजी की बालकनी टूटने और एक छात्रा के घायल होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा पूजा को सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाने की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस ने देखा कि पीजी की बालकनी का हिस्सा टूटकर गिरा हुआ है और नीचे खून बिखरा हुआ है। पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अस्पताल पहुंची, जहां पूजा बयान देने की हालत में नहीं थी।
आरोप : कई बार बालकनी का छज्जा जर्जर होने की बात बताई थी
पूजा की एक सहेली ने बताया कि वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह पूजा व अन्य दो छात्राओं के साथ गर्ग पीजी की दूसरी मंजिल पर रहती है। छात्रा ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने पीजी के मालिक हरमेश गर्ग को कई बार बालकनी का छज्जा जर्जर होने और उसके हिलने की बात कही थी। साथ ही उसकी मरम्मत कराने की बात कही थी, लेकिन हरमेश गर्ग ने बात को अनसुना कर दिया। छात्रा ने बताया कि होली के दिन वह बालकनी के दरवाजे के पास खड़ी थी, जबकि पूजा बालकनी पर खड़ी थी। अचानक बालकनी टूटकर नीचे गिर गई। साथ ही पूजा भी गिरी।