ग्रेटर नोएडा। पार्क में घूम रही तीन साल की मासूम पर लवारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। बृहस्पतिवार दोपहर बाद सेक्टर ज्यू-2 पार्क में मासूम की चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया। हमले में बुरी तरह घायल मासूम अमूल का इलाज जारी है। ग्रेटर नोेएडा के सेक्टर ज्यू-2 के सी-ब्लाॅक निवासी पवन शर्मा की तीन साल की बेटी अमूल पार्क में खेल रही थी।
पार्क में तीन लावारिस कुत्तों ने बच्ची पर हमला बोल दिया। उसके शरीर पर कई जगह से काट लिया। घटना के बाद से सेक्टरवासियों ने नाराजगी है।
सेक्टर के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि सेक्टर में लावारिस कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन सड़क पर चलने वाले बाइक सवारों, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लावारिस कुत्ते काट रहे हैं। वहीं सेक्टर िनवासी अन्य लोगों ने भी प्राधिकरण के सीईओ से लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
कुत्तों के हमले की घटनाएं
4 जनवरी- ग्रेनो में कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला बोला। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया
25 जनवरी- सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी में तीन कुत्तों ने युवक को किया घायल
11 फरवरी- ग्रेनो वेस्ट की की हाईराइज सोसाइटी में कुत्तों ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया
20 दिसंबर- कुत्तों के झुंड ने ग्रेटर नोएडा में दो सिपाहियों पर हमला कर किया जख्मी
9 दिसंबर- ग्रेनो की एक बड़ी सोसाइटी में लावारिस कुत्ते ने 8 साल के बच्चे को काटा