सोनीपत । आईएमटी खरखौदा स्थित फैक्टरी में पंचिंग के दौरान कहासुनी की रंजिश में युवक की हत्या कर दी गई। रात को फैक्टरी परिसर में बने कमरे में घुसकर कई साथी श्रमिकों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक अभिषेक उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के गांव मडई पुरवा का रहने वाला था।
पुलिस ने साथ काम करने वाले उसके चाचा गुरदीप के बयान दर्ज किए। चाचा ने सात साथी कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है। खरखौदा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।