दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के अंबाला, पंजाब के मोहाली और यूपी के नोएडा में छापा मारकर 75.16 करोड़ रुपये की नौ अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया। यह कार्रवाई हेसिंडा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. के प्रवर्तकों व निदेशकों की धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
अटैच संपत्तियां अंबाला व मोहाली में थ्री सी प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लि. और थ्री सी इंफ्राटेक प्रा. लि. के नाम पर कृषि भूमि, नोएडा में हेसिंडा इन्फोसॉफ्टेक व चैलेंजर वेब सॉल्यूशन की संस्थागत व वाणिज्यिक भूमि और एकरेज प्रॉपर्टीज के निर्माणाधीन फ्लैट व वाणिज्यिक कार्यालय के रूप में हैं।
ईडी ने यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में हेसिंडा प्रोजेक्ट्स (एचपीपीएल), इसके प्रवर्तकों व अन्य पर दर्ज एफआईआर के आधार पर की है।
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि एचपीपीएल ने नोएडा के सेक्टर 107 में लोटस-300 परियोजना 2010-11 में शुरू की थी। एजेंसी ने बताया, हेराफेरी के कारण परियोजना पूरी नहीं हो सकी। कंपनी दिवालिया हो गई। कंपनी पर निवेशकों व घर खरीदारों की राशि अन्यत्र खर्च करने के आरोप हैं।