नोएडा । ग्रेनो वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर जगुआर कार ने कक्षा सात के छात्र (14) को टक्कर मार दी। आरोपी मौके से कार लेकर फरार हो गया। काफी देर बाद आसपास के लोगों ने घायल छात्र को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अस्पताल में भर्ती कराया।
आईसीयू में भर्ती छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पिता मुरारी सिंह ने कार नंबर के आधार पर बिसरख कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्रेनो वेस्ट के जनता फ्लैट में मुरारी सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह बृहस्पतिवार को बेटे नीरज के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास वह दूध लाने चले गए। इस बीच बेटे आगे तक वॉक कर आने की बात कही। वह दूध लेकर घर आ गए। लेकिन बेटा नहीं लौटा। काफी देर बाद भी बेटे के घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। स्टेलर सोसाइटी के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर बेटा जूते का फीता बांध रहा था। तभी तेज रफ्तार जगुआर कार ने नीरज को कुचल दिया। पीड़ित के मुताबिक मौके पर मौजूद गार्ड ने बताया कि कार मालिक का बेटा ड्राइव कर रहा था। आशंका है कि कार छात्र को दूर तक घसीट कर ले गई थी। जिससे नीरज बुरी तरह जख्मी हो गया।
छाती से लेकर जांघ की हड्डी टूटी, सिर की नसें फटी
पिता ने बताया कि बेटा नीरज गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद से बेहोश है। उसके सिर की नसें फट गई हैं। जबकि जगह-जगह से कई हड्डियां टूट गई हैं। कमर, जांघ और छाती की हड्डियां टूट गई हैं। बेटे के साथ हादसा होने से पूरा परिवार परेशान है।
स्कूल खुला होता तो नहीं होता हादसा
पिता ने बताया कि सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टी चल रही है। अगर स्कूल खुला होता तो हादसा नहीं होता। स्कूल बंद होने के कारण बेटा रोजाना मॉर्निंग वॉक पर साथ निकला। घटना के बाद से परिवार बुरी तरह टूट गया हैं। मां और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सभी बच्चे के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। कार और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।