नई दिल्ली । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ. वंदना बग्गा को महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और निदेशक के पद से निलंबित कर दिया गया है। दो दिन पहले ही डॉ. बग्गा ने चीन में बढ़ रहे श्वास रोग को देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों और सामान्य लोगों के लिए सलाह और निर्देश जारी किए थे।
इस निलंबन के खिलाफ डॉ. वंदना बग्गा ने मुख्य चुनाव आयोग, दिल्ली चुनाव आयोग, उपराज्यपाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, सहित अन्य को पत्र लिख कर इसका विरोध जताया है। साथ ही इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात की है। अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के लिए आदर्श आचार संहिता जारी कर दी है। इसी बीच इसका उल्लंघन कर कुछ राजनीतिक दलों को लाभ पहुंचाने के लिए उनका निलंबन किया गया। उनका आरोप है कि व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से निलंबन का उक्त आदेश प्राप्त हुआ है।
चुनावों की घोषणा का हवाला देते हुए उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन बताया है। निलंबन से पहले दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद की सलाह नहीं ली गई। न ही उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित है। तत्काल प्रभाव से निलंबन के लिए विवादित आदेश जारी करने के लिए कोई कारण बताओ नोटिस, कारण या औचित्य प्रदान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग रखी कि इस आदेश को रद्द किया जाए। नहीं तो कानूनी उपाय का सहारा ले सकती हैं।