दिल्ली । शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव में स्थित मैग्नेटो टेलीफोन फैक्टरी में बुधवार देर रात आग लग गई। दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की चपेट में आने व धुएं से दम घुटने के चलते फैक्टरी के एक कर्मचारी की मौत हो गई।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारण का पता लगा रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक पिछले पांच साल से फैक्टरी में काम कर रहा था। वह फैक्टरी में रहता था। उसका बड़ा भाई दिवाकर अजीत के साथ फैक्टरी में ही काम करता था। आग मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास गली संख्या 1 बी, फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 340/61 में लगी थी जो 200 गज में बना टेलीफोन फैक्टरी परिसर है। परिसर स्थित इमारत के जिस हिस्से में आग लगी वह 50 गज में बनी एक अलग दो मंजिला इमारत है, जिसमें भूतल के अलावा बेसमेंट भी बना हुआ है। हादसे के वक्त फैक्टरी में मृतक समेत पांच लोग सो रहे थे। बाकी चार लोग शोर शराबा सुनकर खुद ही बाहर निकल आए थे।
लोगों ने बताया कि आग इमारत के दूसरे तल पर बने उसी कमरे से शुरू हुई थी, जिसमें अजीत सो रहा था। बुधवार देर रात करीब 1.38 बजे जब आग लगी तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारी ने दूसरे तल से धुआं व आग निकलते देखा। सुरक्षाकर्मी ने दमकल विभाग को सूचना देने के साथ ही शोर मचाया तो हॉल में सो रहे चार लोग जग गए और सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं, दूसरे तल पर अलग कमरे में सो रहा अजीत कमरे में ही रह गया। धुएं से दम घुटने के बाद बुरी तरह जलने से उसकी मौत हो गई।