मैड्रिड । विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को मैडि्रड ओपन के अंतिम-16 में जगह बनाई। पोलैंड की स्विायतेक ने महिला एकल के मुकाबले में रोमानिया की सोराना क्रिस्टी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया। इसके साथ ही स्वियातेक का जीत-हार का रिकॉर्ड 26-4 हो गया है।
वह पिछले साल यहां फाइनल में सबालेंका से हार गई थी। स्वियातेक अब अंतिम-16 के मुकाबले में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के खिलाफ खेलेंगी। वह अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन की तैयारी कर रही हैं। वह फ्रेंच ओपन की तीन की विजेता हैं।
क्वालिफायर खिलाड़ी थियागो ने सितसिपास को हराया
पुरुष एकल के मुकाबले में ब्राजील के क्वालिफायर खिलाड़ी थियागो मोंटियरो ने दूसरे दौर में विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-4 से हराकर उन्हें चौंका दिया। सितसिपास ने इस महीने की शुरुआत में मोंटे कार्लाे टूर्नामेंट जीता था जबकि पिछले सप्ताह बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। मैच के बाद सितसिपास ने कहा कि मैंने अच्छे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच खेला। उसने अच्छे शॉट लगाए।