नई दिल्ली । कप्तान ऋषभ पंत के 43 गेंद में नाबाद 88 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार विकेट पर 224 रन बना डाले। एक समय दिल्ली ने 44 रन पर तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन अक्षर पटेल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 68 गेंद में 113 रन की शतकीय साझेदारी कर दिल्ली को उबारा। पंत अंतिम 5 ओवर में बेहद तेज खेले।
अंतिम ओवर में उन्होंने चार छक्के और चौका लगाया। आखिरी पांच ओवर में दिल्ली ने 97 रन बनाए। अक्षर ने 66 रन बनाए यह उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर रहा, जबकि पंत ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।
ऋषभ पंत का बड़ा विश्व रिकॉर्ड
अपनी पारी के दौरान पंत ने एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया। 26 वर्षीय पंत ने अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 18 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल है। यह दुनिया भर में किसी भी टी20 मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ सबसे अधिक रन नहीं हैं, बल्कि किसी खिलाड़ी द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ एक ही पारी में 60+ रन बनाने का पहला रिकॉर्ड भी है।
किसी एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
बल्लेबाज गेंदबाज मैच रन
बनाए गेंद
खेली
ऋषभ पंत मोहित शर्मा दिल्ली vs गुजरात, आईपीएल 2024 62 18
उस्मान खान कायस अहमद मुल्तान vs लाहौर, PSL 2023 54 18
कैमरन डेलपोर्ट टॉम करन एसेक्स vs सर्रे, ब्लास्ट 2023 53 15
विराट कोहली उमेश यादव बेंगलुरु vs दिल्ली, आईपीएल 2013 52 17
हाशिम अमला लसिथ मलिंगा पंजाब vs मुंबई, आईपीएल 2017 51 16
वहीं, पंत आईपीएल इतिहास में विराट कोहली (उमेश यादव) और हाशिम अमला (लसिथ मलिंगा) के बाद किसी गेंदबाज के खिलाफ 50+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पंत लीग के 17 सीजन के इतिहास में एक आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ 50+ रन बनाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि, पंत ने विराट और अमला को पीछे छोड़ते हुए लीग में पहली बार किसी गेंदबाज के खिलाफ 60 से ज्यादा रन बनाए। विराट और अमला इस आंकड़े को नहीं छू पाए थे।
आईपीएल की एक पारी में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज गेंदबाज मैच रन बॉल
ऋषभ पंत मोहित शर्मा दिल्ली vs गुजरात, आईपीएल 2024 62 18
विराट कोहली उमेश यादव बेंगलुरु vs दिल्ली, आईपीएल 2013 52 17
हाशिम अमला लसिथ मलिंगा पंजाब vs मुंबई, आईपीएल 2017 51 16
मोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
मोहित शर्मा ने चार ओवर में 73 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने इसी के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बसिल थम्पी के नाम था। उन्होंने 2018 में बेंगलुरु के खिलाफ 70 रन लुटाए थे।
अक्षर-पंत ने संभाली पारी
अक्षर पटेल ने राशिद खान पर चौका लगाकर 37 गेंद में आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर पंत का मोहित पर प्रहार जारी रहा। उन्होंने 18वें ओवर में छक्का लगाकर 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह पंत का आईपीएल में 18वां अर्धशतक रहा। पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच साई किशोर को गिल 19वें ओवर में आक्रमण पर लाए, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने उन पर दो चौके और दो छक्के जड़े। इस ओवर में 22 रन आए।
पंत ने बनाया रिकॉर्ड
पंत ने 20वें ओवर में मोहित पर फिर छक्का लगा दिल्ली को दो सौ के पार कराया। पंत यहीं नहीं रुके उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका और अगली तीन गेंदों पर फिर छक्के जड़ दिए। उन्होंने कुल आठ छक्के लगाए, जिसमें सात छक्के मोहित पर जड़े। इस ओवर में 31 रन आए। पंत 43 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 19वां 50+ का स्कोर बनाया। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 24 बार ऐसा किया है।
दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में 97 रन बनाए
दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में 97 रन बनाए, जो कि किसी पारी में आखिरी पांच ओवर में बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में शीर्ष पर बेंगलुरु की टीम है। उन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ चिन्नास्वामी में आखिरी पांच ओवर में 112 रन बनाए थे।
आईपीएल पारी के आखिरी पांच ओवरों में बने सर्वाधिक रन
रन बने टीम vs जगह साल
112 बेंगलुरु जीएल बेंगलुरु 2016
97 दिल्ली जीटी दिल्ली 2024
96 पंजाब मुंबई मुंबई 2023
96 मुंबई दिल्ली मुंबई 2024
91 बेंगलुरु कोलकाता कोलकाता 2019
गुजरात के खिलाफ हाईएस्ट टोटल
224 रन गुजरात के खिलाफ आईपीएल में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था। उन्होंने 2023 में वानखेड़े में गुजरात के खिलाफ 218 रन बनाए थे। वहीं, दिल्ली का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने 2011 में पंजाब के खिलाफ 231 रन और 2020 में कोलकाता के खिलाफ 228 रन बनाए थे।