बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को आठ टेस्ट और खेलने हैं और उसमें से पांच जीतने हैं, तभी जाकर टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी।
कीवी टीम केन विलियम्सन के बिना उतरेगी। बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी है। मैदान को फिलहाल कवर्स से ढका गया है। अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है। बेंगलुरु में बीते दिन काफी बारिश हुई है और सड़कों पर पानी जमा हो गया है। ऐसे में मैदान को सुखाने के लिए मैदानकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।