नोएडा । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बृहस्पतिवार को जेवर क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर में आयेाजित पंचायत में पहुंचे। पंचायत में उन्होंने कहा कि हर बार बजट में किसानों के साथ छल किया जाता है। सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे रही है।
अब किसानों के मुद्दे पर 16 फरवरी को देश भर में चक्का जाम और 14 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है।
वहीं संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा गौतमबुद्ध नगर में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। गांव का विस्थापन हो रहा है, लेकिन किसानों को उनके घर और घर के बराबर जमीन नहीं दी जा रही। भूमि अधिग्रहण बिल में पिछले काफी समय से बदलाव नहीं किया गया।
इस मौके पर सुनील प्रधान, अनित कसाना, सुरेंद्र ढाक, राजीव मलिक, रॉबिन नागर, धनीराम, योगेश भाटी, संदीप खटाना, सुंदर खटाना, अविनाश तंवर, सुंदर भूड़ा, ललित चौहान, बेली भाटी, नरेंद्र नागर, सुभाष, अजीत पाल, इंद्रेश, अजीत गैराठी, धर्मपाल, सुभाष व अरविंद लोहिया आदि किसान मौजूद रहे।
ऐच्छर गांव में किसानों का धरना जारी, 12 को महापंचायत
ऐच्छर गांव में किसानों का धरना जारी है। किसानों ने 12 फरवरी को महापंचायत बुलाई है। समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने कहा कि धरनास्थल पर 12 फरवरी को होने वाली महापंचायत में किसान संगठनों और राजनीतिक पार्टियों को आमंत्रित किया जाएगा।
महापंचायत में आगे की रणनीति तय होगी। बृहस्पतिवार को धरने में सुंदर भाटी, रामचंद पाल, सहदेव भाटी, मोहित भाटी, विनोद भाटी, देवेश भाटी, आस मोहम्मद, प्रमोद, रतनकौर, राजकली देवी, सुनीता देवी, साहिना, सरिफात, अनिशा, मेहरूनिशा, असमा, रहीसा, पार्वती व गीतापाल आदि लोग मौजूद रहे।