- Editor
कल एक घंटा बिजली बंद करने की अपील, पिछले साल अर्थ आवर में दिल्लीवालों ने की थी 206 मेगावॉट की बचत
दिल्ली। दिल्ली के लोग भी इसमें सहभागी बनेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि 22 मार्च की रात 8:30 से 9:30 बजे के बीच स्वेच्छा से अपने घरों व कार्यस्थलों की गैरजरूरी लाइट्स व बिजली उपकरणों को बंद रखें।