दिल्लीI उत्तरी पश्चिमी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया जी ने मेट्रो अपार्टमेंट का चुनावी दौरा किया। शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से, मंदिर परिसर में फ़ूलों की वर्षा करके भाजपा उम्मीदवार का स्वागत कियाI योगेन्द्र जी, पंच मुखी हनुमान जी के समक्ष बैठे और प्रभू का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा, मेट्रो अपार्टमेंट में मंदिर की समस्या का समाधान वह जरुर करवाएंगे I हम सब उनकी जीत की मंगल कामनाएँ करते हैं I