नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा है। खास बात ये है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बारहवीं के रिजल्ट में ऑल इंडिया रिजल्ट से 9.01 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
10वीं-12वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास
बारहवीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 87.98 रहा, जबकि दिल्ली का पास प्रतिशत 94.97 फीसदी है। साथ ही, दिल्ली सरकार के स्कूलों में बारहवीं का पास प्रतिशत 96.99 रहा। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी दिल्ली सरकार के स्कूलों ने लंबी उछाल मारी है। इस बार दसवीं कक्षा का पास प्रतिशत 94.2 फीसदी रहा, जो पिछले साल की तुलना में 8.36 प्रतिशत अधिक रहा।
दिल्ली सरकार के स्कूलों ने फिर मारी बाजी, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली सरकार के स्कूलों के विद्यार्थियों ने रिजल्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में दिल्ली के स्कूलों का शानदार रिजल्ट आया है। यह न केवल पिछले साल के अपने प्रदर्शन बल्कि सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल गया है।
उन्होंने प्रदर्शन के लिए छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग को बधाई दी है। शिक्षामंत्री आतिशी ने भी शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर दिल्ली सरकार के स्कूलों ने साबित कर दिया कि वे देशभर में अव्वल हैं।