नई दिल्ली । नई दिल्ली इलाके में ट्यूलिप खिलने शुरू हो गए हैं। इसके मद्देनजर एनडीएमसी ने 10 से 21 फरवरी तक ट्यूलिप महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान वह आम जनता और फूल प्रेमियों के लिए ट्यूलिप वॉक, फूलों की सुंदरता से सक्रिय रूप से जुड़े लोगों के लिए फोटो प्रतियोगिता और फूलों की पृष्ठभूमि में संगीत प्रेमियों के लिए एक संगीत कार्यक्रम आयोजित करेगी।
एनडीएमी के अध्यक्ष अमित यादव ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ शांति पथ पर खिले ट्यूलिप देखे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि शनिवार को शांति पथ के लॉन में ट्यूलिप वॉक का आयोजन होगा। इसके अलावा शांतिपथ के इतिहास व आसपास के स्मारकों, ट्यूलिप के इतिहास और शांतिपथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में उगने वाले ट्यूलिप की विविधता पर आधारित एक प्रदर्शनी भी होगी।
वहीं शुक्रवार से 21 फरवरी तक ट्यूलिप सौंदर्यीकरण पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। वह प्रतिदिन तीन सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का मूल्यांकन करेगी और दिन की तीन सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेगी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के समापन पर सर्वश्रेष्ठ निर्णायक फोटोग्राफ को पुरस्कृत किया जाएगा।
एनडीएमसी 16 फरवरी को नेहरू पार्क में ट्यूलिप महोत्सव का आकर्षण बढ़ाने के लिए ट्यूलिप इंडो-डच म्यूजिक इवेंट का आयोजन करेगी, इसमें इंडो-डच कलाकार प्रदर्शन करेंगे। संगीत कार्यक्रम की अवधारणा पानी के गीत, संगीत में समुद्र और कला सुनने पर आधारित है।
एनडीएमसी का इलाका हॉलैंड से मंगवाए गए दो लाख ट्यूलिप की विभिन्न किस्मों और रंगों से खिल रहा है। उसने ट्यूलिप बल्ब दिसंबर में प्रमुख पार्कों और उद्यानों, एनडीएमसी मुख्यालय, विंडसर प्लेस चौराहे, उपराष्ट्रपति के बंगले के आसपास, 11 मूर्ति और शांतिपथ के महत्वपूर्ण हिस्सों में लगाए थे। इन स्थानों पर सफेद, पीले, लाल, गुलाबी, नारंगी, बैंगनी, काले और पीले-लाल रंग के ट्यूलिप अपनी सुंदरता की ओर लोगों को आकर्षित कर रहे है।