नई दिल्ली। दिल्ली के दयालपुर स्थित चांदबाग इलाके में शनिवार दोपहर उधार दिए गए रुपये वापस मांगने पर शाहिद (30) ने रिश्ते के भाई जहूरुद्दीन (58) की चाकू मारकर हत्या कर दी। जहूरुद्दीन ने ममेरे भाई शाहिद को कुछ समय पूर्व दस हजार रुपये उधार दिए थे।
रुपये वापस मांगने पर आरोपी पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। इस बात को लेकर हुए विवाद के बाद शाहिद ने हत्या कर दी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। तीन टीमें बनाकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि जहूरुद्दीन परिवार के साथ गली नंबर-2, एफ-ब्लॉक, चांदबाग में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व तीन बेटियां हैं। परिवार का जूते-चप्पल बनाने का कारोबार है। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे जहूरुद्दीन गली नंबर-3, भारत डेयरी, 25 फुटा रोड पर मौजूद थे। इस बीच उनका शाहिद वहां पहुंचा। दोनों रुपयों को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद अचानक आरोपी ने चाकू निकालकर जहूरुद्दीन को मार दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जहूरुद्दीन के बेटे सोहेल के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शाहिद पेशे से कसाई है।
युवक ने दोस्त पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला
उत्तम नगर इलाके में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान बबलू के रूप में हुई है। हमले के दौरान उसके दो दोस्त मौके से भाग गए। लोगों की भीड़ जमा होते देख आरोपी भी वहां से फरार हो गया। पीड़ित को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
19 साल का बबलू सपरिवार काली बस्ती उत्तम नगर में रहता है। वह पुणे की एक कंपनी में काम करता है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि तीन फरवरी को वह पुणे से अपने घर आया था। छह फरवरी की दोपहर में वह घर से बाहर घूमने के लिए निकला। पड़ोस में रहने वाले उसके दो दोस्त ललित और आकाश मिल गए। तीनों शराब की बोतल लेकर विकासपुरी नाले के पास जाकर शराब पीने लगे। बबलू के मुताबिक, इसी दौरान आकाश के पास उसके एक दोस्त सूरज का फोन आया। उनलोगों ने सूरज को भी वहां बुला लिया। फिर सभी सूरज की बाइक पर सवार होकर शराब की दुकान पर पहुंचे और एक शराब की बोतल खरीदी। सभी फिर से विकासपुरी नाले के पास शराब पीने लगे।
शराब पीने के दौरान ललित की बबलू से किसी बात पर कहासुनी हो गई। ललित ने उसपर पहले शराब की बोतल से हमला किया और फिर चाकू निकलकर उसके कंधे, सीने पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। बबलू पर हमला करते देख आकाश और सूरज वहां से जान बचाकर भाग गए। बचाव की कोशिश में बबलू के हाथ पर भी चाकू लगे। शोर शराबा होने पर वहां काफी लोग जमा हो गए। लोगों को देखकर आरोपी वहां से भाग गया। किसी राहगीर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बबलू को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 50 लाख लूटे
सिविल लाइंस में स्कूटी सवार बदमाशों ने शुक्रवार रात प्लास्टिक दाना कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 50 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के समय राजेश कुमार (45) पैसे इकट्ठा कर घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर वारदात अंजाम दी। पीड़ित ने मालिक को खबर देने के बाद पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कारोबारी के किसी कर्मचारी पर ही लूट का शक जताया है। राजेश के अलावा बाकी कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है, जहां वारदात हुई वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि खजूरी खास निवासी राजेश कई सालों से नेताजी सुभाष प्लेस के एक कारोबारी के पास काम करता है। कारोबारी अक्सर राजेश को भुगतान लेने के लिए भेज देता है। शुक्रवार शाम को कारोबारी ने राजेश को राणा प्रताप बाग और चांदनी चौक से भुगतान लेने के लिए भेजा था। करीब 50 लाख रुपये एक बैग में डालकर राजेश स्कूटी से खजूरी की ओर जाने लगा। रात होने से कारोबारी ने रुपये घर ले जाने के लिए कह दिया था। इस बीच जैसे ही राजेश मॉनेस्ट्री मार्केट फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो बदमाशों ने रोक लिया। एक ने राजेश को हथियार दिखाकर पैरों में रखा रुपयों का बैग लूट लिया। पीड़ित का बयान लेकर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।
डिलीवरी बॉय को चाकू मारा
मोती नगर में साइड नहीं देने का आरोप लगाकर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार जोमैटो के डिलिवरी बॉय रवि गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, मूलत: गांव सिकरोली, बदायूं निवासी रवि गुप्ता (23) भारत विहार में रहते हैं। वह जोमैटो के लिए फूड डिलिवरी करते हैं। पीड़ित ने बताया कि 7 फरवरी की रात तीन बजे वह स्कूटी से मोती नगर में डिलिवरी करने के लिए आ रहे थे। कर्मपुरा लालबत्ती के बाद तीन युवकों ने साइड ने देने की बात कहकर चाकू मार दिया।