वैशाली । वैशाली सेक्टर-तीन स्थित प्रगति वेलफेयर सोसाइटी में मंगलवार शाम पांच बजे घर में दोस्त के साथ खेल रहे 16 वर्षीय अल्ताफ पर पिटबुल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। दोस्त के पालतू कुत्ते ने जैसे ही किशोर पर हमला किया वह बचाव के लिए बाहर की ओर दौड़ा लेकिन कुत्ता लगातार उसे काटता रहा। इस दौरान गली में खड़े कुछ लोग मूकदर्शक बने रहे।
किशोर ने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाई। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किशोर का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी जैसे ही आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को हुई उन्होंने नगर निगम के कंट्रोल रूम में फोन कर पूरे मामले की शिकायत की। शाम करीब छह बजे नगर निगम की टीम कुत्ते काे पकड़कर ले गई। कुत्ता मालिक ने उसका रजिस्ट्रेशन कराया था या नहीं नगर निगम अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
अल्ताफ के पिता यूसुफ ने बताया कि एक सप्ताह पहले पड़ोस में आए नए किराएदार के बेटे के साथ उन्हीं के घर में अल्ताफ खेल रहा था। अचानक कुत्ते ने बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने बेटे के हाथ, पैर और पेट में बुरी तरह काट लिया।
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज सिंह का कहना है कि टीम भेजकर कुत्ते को पकड़ लिया गया है। इस नस्ल का कुत्ता पालने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। बुधवार को कुत्ते के कागजात की जांच की जाएगी। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं मिला तो जुर्माना लगाया जाएगा।
पास के अस्पताल में नहीं मिला इलाज, गए दिल्ली
किशोर के पिता का कहना है कि घटना के बाद वह अपने बेटे को पास के दो निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज नहीं मिला। आरोप है कि एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने और उपचार का खर्च 25 से 40 हजार रुपये बताया गया, इतनी रकम उनके पास नहीं थी। बाद में वह दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे का इलाज चल रहा है।
सोसाइटी में होनी थी आम बैठक
आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष रामजी वाजपेयी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही परिवार सोसाइटी में किराए पर रहने आया है। परिवार में पिटबुल नस्ल के कुत्ते की जानकारी पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। इस पूरे मामले में आरडब्ल्यूए की आम बैठक भी होनी थी।