नई दिल्ली। पैसे की मांग और शादी का दबाव बनाने पर डाबड़ी इलाके में की गई थी रूखसार की हत्या। 14 सौ किलोमीटर और चार राज्यों में पीछा करने के बाद उदयपुर राजस्थान से गिरफ्त में आए विपुल टेलर ने खुलासा किया है कि रूखसार उससे फ्लैट की किश्त के लिए पैसे की मांग और उस पर शादी का दबाव बना रही थी।
इस बात को लेकर उनके बीच अकसर झगड़ा होता था। घटना के दिन मृतका के नशे में होने का फायदा उठाकर उसने उसकी पिटाई की और गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूरत गुजरात का रहने वाले आरोपी विपुल टेलर (27) आदतन अपराधी है। वह सूरत, गुजरात का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पहले से हत्या का प्रयास, मादक द्रव्य अधिनियम सहित 10 मामले दर्ज हैं। गुजरात से भी वह आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित था और खुद को बचाने के लिए दिल्ली में छिपकर रह रहा था। वह हाल ही जेल से रिहा हुआ था। मृतका पर भी गुजरात में प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 3 अप्रैल को डाबड़ी की सीतापुरी इलाके में रहने वाली एक युवती रूखसार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अलमारी से उसका शव बरामद किया। शव एक बड़ी अलमारी के अंदर बैठी हुई स्थिति में था। उसके शरीर पर घाव और गला घोंटने के निशान थे। छानबीन के दौरान कमरों में घरेलू सामान बिखरा हुआ था। रूखसार के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या उसके साथ सहमति संबंध में रहने वाले विपुल टेलर ने की है। जो घटना के बाद से फरार है।
मृतका का हुआ था तलाक, स्पा में आरोपी से हुई थी मुलाकात
छानबीन के दौरान रूखसार के पिता मुस्तकीन ने बताया कि उसकी बेटी की 2017 में सूरत गुजरात के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन से शादी हुई थी। लेकिन विवाद की वजह से उनका तलाक हो गया। उसकी एक पांच छह साल की बेटी है जो अपने नाना के साथ रहती हैं। तलाक होने के बाद रूखसार सूरत में स्पा सेंटर चलाने लगी। स्पा सेंटर में ही इनकी मुलाकात हुई और दोनों दोस्त की तरह साथ रहने लगे।
घायल होने के बावजूद आरोपी ने एम्बुलेंस से भागने की कोशिश की
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छानबीन में पता चला कि घटना के दिन विपुल टेलर उस फ्लैट में मौजूद था और रात नौ बजे अपनी सियाज कार से निकला है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने कार का नंबर लेने के बाद जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि वह सोहना मुंबई एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पार किया है। निरीक्षक सुभाष चंद के नेतृत्व में एसआई राकेश, हवलदार दिनेश, अजय प्रवीण की टीम कार का पीछा करने में जुट गई।
सीसीटीवी कैमरे से लगा ये सुराग
सीसीटीवी कैमरे से टीम को पता चला कि एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से उसने फोन पर बात की। पुलिस को आशंका हुई कि वह रतलाम भाग सकता है। पुलिस ने सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट कर दिया। चितौड़गढ़ के पास नाका लगा हुआ था। जहां रोके जाने के बाद वह कार को वापस कर भागने लगा। रात में भीलवाड़ा के पास उसकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस ने उसे भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दिल्ली पुलिस की टीम को आरोपी की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली।
14 सौ किलोमीटर पीछ करके पुलिस आरोपी तक पहुंची
पुलिस जब उस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि आरोपी निजी एंबुलेंस लेकर गुजरात के सूरत के निजी अस्पताल में इलाज करवाने की बात कहकर गया है। पुलिस ने एंबुलेंस के चालक का नंबर लेकर उससे संपर्क किया। चालक ने बताया कि वह डूंगरपुर में है। पुलिस टीम ने कुल 14 सौ किलोमीटर पीछा कर आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात तक पीछा किया।
मृतका को आरोपी ने दिए थे सात लाख रुपये
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि साथ रहने के दौरान रूखसार ने उसे दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए सात लाख रुपये मांगे थे। फरवरी 2024 में राजापुरी डाबड़ी में 40 लाख रुपये में फ्लैट खरीदने के बाद दोनों सहमति संबंध में रहने लगे। आरोपी ने बताया कि मृतका फ्लैट की बाकी किश्तें चुकाने के लिए और पैसे की मांग करने लगी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ था। उसके बाद वह उसपर शादी का दबाव देकर उसे परेशान करने लगी। आरोपी ने उसकी हत्या की योजना बनाई। घटना के दिन मृतका के नशे में होने का फायदा उठाकर उसने हत्या कर दी और फ्लैट से फरार हो गया।