गाजियाबाद । गाजियाबाद के लोनी स्थित ट्रॉनिका सिटी स्थित आग बुझाने के सिलिंडर बनाने की फैक्टरी में धमाके के साथ सिलिंडर फट गया। इस घटना में वहां काम कर रहे दो मजदूरों अरमान (23) और अमजद (43) की मौत हो गई। सिलिंडर टेस्टिंग के दौरान यह घटना घटी है।
फैक्टरी में काम कर रहे अन्य मजदूरों और मालिक ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। धमाके के बाद पुलिस में दोनों शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी।
ट्रॉनिका सिटी सेक्टर ए में पंकज कुमार जैन की फैक्टरी है। इस फैक्टरी में आग बुझाने के सिलिंडर बनाने का काम होता है। फैक्टरी के अंदर हाल और बेसमेंट में सिलिंडर निर्माण का काम होता है। हाल के बाहर बरामदे में सिलिंडर टेस्टिंग का काम मशीनों द्वारा होता है।
इलाइचीपुर गांव निवासी इमरान और मूल रूप से झारखंड के रहने वाले अमजद टेस्टिंग का काम करते हैं। टेस्टिंग के दौरान शाम करीब चार बजे फैक्टरी में सिलिंडर फटने से धमाका हो गया। धमाके के बाद इमरान और अमजद मौके पर मौत हो गई। फैक्टरी में काम कर रहे अन्य मजदूरों और मालिक ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मृतकों के शव बरामद किए। एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।