राद जमाली। पाकिस्तान में अक्सर अल्पसंख्यक युवतियों के अपहरण और धर्मांतरण की खबरें प्रकाश में आती रही हैं। ताजा मामला डेरा मुराद जमाली कस्बे का है, जहां कुछ दिनों पूर्व हिंदू युवती प्रिया कुमारी का सुक्कुर से अपहरण हुआ। लेकिन उसके बारे में पुलिस ने अब तक कोई मालुमात हासिल नहीं किए। इसे लेकर हिंदू समुदाय में जबरदस्त उबाल है।
समुदाय ने इसके खिलाफ रैली निकाली व उग्र प्रदर्शन किया।
डेरा मुराद जमाली में हिंदू समुदाय के सदस्यों और व्यापारियों ने अपहरण की निंदा करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कुमारी का पता लगाने और उसे बचाने में विफलता पर निराशा व्यक्त की। हिंदू समुदाय के वरिष्ठ नेताओं ने मुखी माणक लाल और सेठ तारा चंद के नेतृत्व में रैली निकाली। इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से नाता रखने वाले लोगों ने हिस्सा लिया। एजेंसी
देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई
हिंदू समुदाय ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की कड़ी चेतावनी भी दी है। ह्यूमन राइट्स फोकस पाकिस्तान (एचआरएफपी) ने भी देश में अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न की कड़ी निंदा की है। उग्र लोगों ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है।
पीड़ित हैं हिंदू, ईसाई व सिख और अहमदिया
एचआरएफपी ने कहा कि गत कुछ माह के दौरान विभिन्न हमलों में ईसाई, हिंदू, अहमदिया, सिख और अन्य समुदायों के कई लोग पीड़ित हुए हैं। एचआरएफपी एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है।