दिल्ली। एक बदमाश ने मोबाइल खरीदने के लिए उसे बुलाया और बहाने से फोन लेकर भाग गया। काफी देर तक आरोपी के नहीं आने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। द्वारका नार्थ इलाके में ओेएलएक्स पर मोबाइल बेचना एक युवक को भारी पड़ गया।
एक बदमाश ने मोबाइल खरीदने के लिए उसे बुलाया और बहाने से फोन लेकर भाग गया। काफी देर तक आरोपी के नहीं आने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आस पास के इलाके में आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ देर बाद ही आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने फोन बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान द्वारका सेक्टर 16 बी निवासी विक्की महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 20 साल के शुभम कुमार परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहते हैं। वह स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। पुलिस को दी शिकायत में शुभम ने बताया कि उसने अपना मोबाइल फोन को बेचने के लिए ओएलएस पर डाला था। सोमवार दोपहर 1.20 बजे अज्ञात नंबर से एक शख्स का फोन आया।
फोन करने वाले ने बताया कि वह फोन खरीदना चाहता है। उसने पीड़ित से फोन का फोटो व्हाट्सएप पर भेजने के लिए कहा। पीड़ित ने उसे फोन का फोटो भेज दिया। कुछ देर बाद आरोपी ने फोन को लेकर द्वारका स्थित वेगास मॉल में आने के लिए कहा। पीड़ित फोन लेकर वहां पहुंच गया और आरोपी के नंबर पर फोन किया। आरोपी ने उसे तीसरी मंजिल स्थित फूड काउंट में आने के लिए कहा। वहां पहुंचने के बाद आरोपी ने फोन को देखा और फिर बताया कि उसकी बहन यहां काम करती है। अपनी बहन को फोन दिखाकर आने की बात कहकर वह चला गया। करीब आधे घंटे तक आरोपी के नहीं आने पर शुभम को शक हुआ और उसने आरोपी की तलाश शुरू की। तलाश करते हुए वह मॉल में बने पुलिस चौकी में पहुंचा और पुलिसकर्मियों को सारी बात बताई।