नई दिल्ली । नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग करने वाले सावधान हो जाए। इस बार यातायात पुलिस 350 विशेष बाइक सड़कों पर उतार रही है। इन पर दो-दो यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बाइक सवार पुलिसकर्मी गश्त करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक ढंग व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों को तुरंत पकड़ लेंगे।
इसके अलावा प्रमुख चौराहों व सड़कों पर यातायात पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी।
दिल्ली यातायात पुलिस की प्रयासों से गत वर्ष नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले सड़क हादसों में कमी आई थी। इस बार भी यातायात पुलिस विशेष प्रबंध कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस की 350 बाइक सड़क पर उतरेंगी। इन पर सवार पुलिसकर्मी नियम तोड़ने वालों को पकड़ेंगे। इसके अलावा करीब 275 टीमें दिल्ली के प्रमुख चौराहों, होटलों, पब व सड़कों पर तैनात रहेंगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए पीसीआर व स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। ऐसे लोगों के वाहन जब्त कर मामला दर्ज किया जाएगा।
8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में प्रवेश की अनुमति नहीं
यातायात पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में सभी तरह के निजी व सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। वाहनों को मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, रणजीत सिंह फ्लाईओवर (बाराखंभा रोड से टॉलस्टॉय क्रासिंग), मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर, जीपीओ गोलचक्कर, पटेल चौक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंग्ला साहिब लेन, पंचकुइयां रोड-बंग्ला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोलचक्कर और स्टेट एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगे कनॉट प्लेस व आसपास के इलाकों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये प्रतिबंध नए वर्ष का जश्न खत्म होने तक रहेगा। कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और बाहरी सर्किल में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। होटल व रेस्तरां में काम करने वालों को वैध पास दिखाना होगा।
वाहनों को यहां पार्क कर सकते हैं
कनॉट प्लेस में नववर्ष के जश्न के लिए आने वाले लोग अपने वाहन गोल डाकखाना के पास, काली बाडी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्गो, आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास, कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक, मिंटो रोड के पास, डीडी उपाध्याय मार्ग, प्रेस रोड क्षेत्र, पंचकुइयां रोड के पास आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, केजी मार्ग सी हेक्सागोन की ओर पार्क कर सकते हैं।
इसके अलावा, बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर बंगाली बाजार गोलचक्कर के पास, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड, पेशवा रोड पर गोल मार्केट के पास, भाई वीर सिंह मार्ग और आरके आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड, जंतर मंतर रोड, रायसीना रोड पर बूटा सिंह गोलचक्कर के पास पार्क कर सकते हैं। कनॉट प्लेस में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वैध पास वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग की अनुमति होगी। अनधिकृत या गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से उठाकर मामला दर्ज किया जाएगा।
यहां ट्रैफिक परिवर्तित किया जा सकता है
साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, हौजखास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका, पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन एरिया, अशोक विहार एरिया, मॉडल टाउन एरिया, मयूर विहार एरिया और अन्य क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार आवश्यक ट्रैफिक परिवर्तित किया जा सकता है।