नई दिल्ली । नव वर्ष के जश्न के लिए राजधानी के होटल, रेस्तरां व कैफे संचालकों ने विशेष तैयारी की है। इस मौके पर लोग लजीज व्यंजनों के साथ संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे। लोगों को आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें 10 से 15 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
कनॉट प्लेस, खान मार्केट, करोल बाग, पहाड़गंज, प्रीत विहार, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, हौज खास, लाजपत नगर, साउथ एक्स समेत समेत अन्य जगहों पर जश्न मनाए जाने की तैयारी है। रेस्तरां व होटल संचालकों के मुताबिक, हर साल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा भीड़ कनॉट प्लेस में देखने को मिलेगी।
अधिकतर की बुकिंग फुल
रेस्तरां व होटल संचालकों का कहना है कि पहले से ही बुकिंग फुल हो गई है। रेस्तरां, पब-बार में आकर्षक ऑफर्स की भरमार है। एक हजार से अधिक रेस्तरां और होटलों में बुकिंग फुल हो गई है। नए साल के जश्न के लिए विदेशी मेहमान भी बुकिंग करा चुके हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट का तोहफा दिया जा रहा है। डिनर के वक्त डीजे की व्यवस्था की जा रही है। इस बार लोग पार्टी में सराबोर रहना चाहते हैं।
केक का एडवांस ऑर्डर
लक्ष्मी नगर स्थित बेकरी की एक दुकान पर नए साल के लिए केक का एडवांस ऑर्डर देने वाले ग्राहकों ने बताया कि उनकी नए साल पर दोस्तों के साथ मनाली जाने की योजना थी, लेकिन वहां पर भीड़ बहुत होने की खबर सुनते ही प्लान बदल दिया। अब दिल्ली में घर की छत पर ही दोस्तों के साथ नया साल मनाएंगे। केक से दोस्तों का मुंह मीठा कर नए साल का स्वागत करेंगे।