दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्वयार हॉल कैंटीन में शुक्रवार को आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात है कि किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10.55 बजे आग लगने की कॉल मिली थी।