नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले की दौड़ सोमवार से शुरू होगी। छात्र 31 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। इस बार दाखिला प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
इस सत्र में एसओएल में दाखिला लेने वाले छात्रों को संस्थान कई सहूलियतें भी दे रहा है।
छात्रों को दाखिले से पहले एसओएल के पोर्टल पर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) पर नामांकन करना होगा। इसमें सभी अंक जमा होते जाएंगे। एसओएल के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं है। प्रवेश बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के आठ स्नातक और नौ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों सहित पीजी डिप्लोमा इन ऑटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में दाखिला मिलेगा। संस्थान सीयूईटी की घोषणा के बाद प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए यह निर्णय लिया है कि एसओएल उन उम्मीदवारों की पूरी फीस वापस कर देगा, जो विश्वविद्यालय के प्रवेश बंद होने की अंतिम तिथि से पहले अपना प्रवेश वापस ले लेंगे। इसके लिए मात्र 500 रुपये ही प्रशासनिक शुल्क के रूप में फीस से काटी जाएगी।
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज
मूल आय प्रमाण पत्र (बीपीएल राशन कार्ड)
विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
आधार कार्ड
ऑनलाइन फीस भुगतान
दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्णता प्रमाण-पत्रों की
स्व-सत्यापित फोटोकॉपी
सशस्त्र, अर्धसैनिक बलों, पुलिसकर्मियों को दी जाएगी छूट
एसओएल की वेबसाइट से दस स्नातक कोर्सेज व स्नातकोत्तर कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन की विद्यार्थियों को सलाह है कि एक बार यहां दाखिला ले लें। इसके बाद सीयूईटी स्कोर से नियमित कॉलेजोंं में सीट आवंटित होने पर दाखिला रद्द करा सकते हैं।
दाखिला रद्द कराने पर पूरी फीस माफ कर दी जाएगी। वहीं, इस बार सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों और उनके बच्चों को फीस में 25 प्रतिशत से 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
अंकों के आधार पर मिलेगी सीट
एसओएल में दाखिले बारहवीं के अंकों के आधार पर होते हैं और सीटों की संख्या असीमित होती है। यहां स्नातक स्तर पर बीए पास, बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, बीए अंग्रेजी ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीबीए फाइनेंशियल इन्वेसटमेंट एनॉलिसिस, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीए कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में दाखिला लिया जा सकता है। प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया के लिए बीते साल ही डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड (डीईबी) से मंजूरी ले ली थी। इस कारण से इसे समय से शुरू किया जा रहा है। डीयू के नियमित कॉलेजों में दाखिला नहीं मिलने पर छात्र एसओएल के स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेते हैं।
एबीसी में नामांकन के बाद ही दाखिला
प्रो.पायल मागो ने बताया कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से छात्रों को काफी फायदा होगा। इससे छात्रों की जानकारी एसओएल के पास तो होगी ही यूजीसी के पास भी होगी। इसके लिए बस छात्र को आधार से नामांकन करना होगा। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।