नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में हवा बेदम बनी हुई है। इस बार सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह धुंध की परत छाई रही और वहीं साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। कोहरे और स्मॉग की वजह से दृश्यता कम रही।
दिल्ली समेत एनसीआर में एक्यूआई
प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है। सीरीफोर्ट इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया है, जिसे सीपीसीबी के मुताबिक 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 472 दर्ज हुआ है। विशेषज्ञ बताते हैं कि जिस तरह से उत्तर भारत में पराली जलाने के मामले दिख रहे हैं, उसके हिसाब से फिलवक्त इसमें बड़े पैमाने पर कमी आने का अंदेशा नहीं है। राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे अक्षरधाम मंदिर और आस-पास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छा गई है।
सुबह साढ़े नौ बजे दृश्यता अपडेट
एयरपोर्ट दृश्यता मीटर में
अमृतसर- 50
पंतनगर- 200
दिल्ली-सफदरजंग- 250
चंडीगढ़- 350
दिल्ली-आईजीआई- 500
लुधियाना- 500
पठानकोट- 500
आगरा- 800
लखनऊ- 900