नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान नहीं होना। यात्री अब दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल एप डीएमआरसी मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से अपनी बाइक-टैक्सी बुक कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए लिया है।
इसके तहत यात्री दो प्रकार की बाइक टैक्सी का लाभ उठा सकते हैं। शेराइड्स महिलाओं के लिए, महिलाओं द्वारा और राइडर (आरवाईडीआर) सभी यात्रियों के लिए समर्पित है।
फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया के साथ साझेदारी में डीएमआरसी की ओर से यह सेवा शुरू की गई है। बाइक टैक्सी सेवा मौजूदा समय में 12 मेट्रो स्टेशन में उपलब्ध है। इनमें द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम शामिल हैं।
इन स्टेशनों से लगभग तीन से पांच किलोमीटर के दायरे में सुबह आठ बजे से रात नौ बजे के बीच कुल 50 शेराइड्स और 150 आरवाईडीआर संचालित होंगे। इसके बाद एक महीने में 100 से अधिक स्टेशनों को इस सुविधा को बढ़ाया जाएगा। इस दौरान बाकी बचे स्टेशनों को अगले तीन महीनों बाइक टैक्सी सेवा से जोड़ा जाएगा। इससे डीएमआरसी के सभी 250 मेट्रो स्टेशनों पर अंतिम मील कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा।
10 रुपये से शुरु होगी बाइक टैक्सी यात्रा
यात्रियों के लिए डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने औपचारिक रूप से इस सेवा को लॉन्च किया है। यह सेवा महिला मेट्रो यात्रियों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई एक कस्टम-टेलीफाइड पहल है। इसकी यात्रा पहले दो किलोमीटर के लिए 10 रुपये से प्रति किलोमीटर और उसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर किराया लिया जाएगा।