नई दिल्ली। आसमान से बरसती आग के बीच राजधानी में आग लगने की घटनाओं ने भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में आग लगने की 183 कॉल्स आईं। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दीपावली के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में 24 घंटे में इतनी जगह आग लगी।
हर साल दीपावली पर लोग पटाखे जलाते हैं, जिसके बाद आमूमन आग लगने की घटनाएं होती ही हैं, लेकिन 29 मई को जब पारे ने नई ऊंचाइयों को छुआ तो राजधानी में आग लगने की घटनाएं भी खूब हुईं। अकेले मई माह की ही बात करें तो दिल्ली फायर सर्विस को 29 दिनों के भीतर 4806 कॉल्स प्राप्त हुई हैं।
दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते तापमान की वजह से शार्ट सर्किट होने के कारण ज्यादातर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। फिलहाल सभी को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। सावधानी बरतकर आग लगने की घटनाओं को कम किया जा सकता है। तापमान में कमी आने के बाद यह घटनाएं कम हो जाएंगी।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेश अतुल गर्ग ने बताया कि 28 मई की रात 12.00 बजे से 29 मई रात 12.00 बजे तक दमकल विभाग को 220 कॉल्स मिली। हर कॉल पर गाड़ी भेजी गई। जांच के बाद आग लगने की 183 कॉल्स ही पाई गईं। बाकी 37 कॉल दूसरी परेशानियों की थीं। मई माह में एक दिन के भीतर आग लगने की कॉल्स पहली बात आईं।
मई माह में एक से 29 तारीख के बीच का आंकड़ा देखा जाए तो दमकल विभाग के पास 4806 कॉल्स आईं, इनमें 3613 कॉल्स आग लगने की थीं। इस बीच आग की चपेट में आकर 12 लोगों की जान भी चली गई। 76 लोगों को आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बचाया। हालांकि मई में 30 और 31 का आंकड़ा जुड़ने के बाद इसकी संख्या और बढ़ जाएगी।
गर्मी बढ़ने के बाद बढ़ी आग की घटनाएं
(वर्ष 2024 में जनवरी से 29 मई तक के आंकड़े)
वर्ष-------आग की कॉल्स-------आग से मौत----लोगों को बचाया गया
जनवरी--------1204---------------16-------------51
फरवरी--------1032---------------16-------------42
मार्च----------1328---------------12-------------62
अप्रैल---------2357---------------04-------------78
मई-----------3613---------------12-------------76
(वर्ष 2023 में जनवरी से 29 मई तक के आंकड़े)
वर्ष-------आग की कॉल्स-------आग से मौत----लोगों को बचाया गया
जनवरी--------1171---------------12-------------36
फरवरी---------941---------------02-------------39
मार्च----------1230---------------14-------------48
अप्रैल---------1672---------------03-------------42
मई-----------1518---------------05-------------23