दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम बारिश व बूंदाबांदी से पारा गिर गया और ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। वहीं, शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश व हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जाहिर की है।
इसके साथ ही उत्तर भारत में शीतलहर तेज होने के आसार हैं।
एनसीआर में रविवार सुबह हल्की धूप खिली थी, पर दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद व नोएडा में देर शाम 6 से 7 बजे के बीच बारिश होने से पारा 2-3 डिग्री लुढ़क गया। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य पाकिस्तान व उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ से यह बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है।
आज कोहरा छाए रहने का अनुमान
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर सोमवार सुबह और रात को धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत हो सकती है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी...
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रविवार को पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई। जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाकों में एक फुट तक हुई बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गईं।
एक्यूआई में सुधार की बढ़ी उम्मीद
ग्रेप की सख्त पाबंदियां हटने के बाद दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। हालांकि, बारिश से इसमें सुधार की उम्मीद है
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। एक दिन पहले यानी शनिवार को एक्यूआई 233 था
एनसीआर के गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में है
आज घना कोहरा छाए रहने का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। ऐसे में कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं और एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है।
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी। इससे पारा लुढ़केगा। ऐसे में आने वाले दोनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है। साथ ही, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है।
आया नगर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज
आया नगर में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के मुताबिक सबसे कम दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पूसा में 7, लोदी रोड में 8 और रिज में 9.4 और पालम में डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन इलाकों में हुई बूंदाबांदी
आईएमडी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर, अकबर रोड, पंडारा पार्क और न्यू अशोक नगर में हल्की बारिश देखने को मिली।
पहाड़ों पर बढ़ी गलन...कश्मीर में एक फीट बर्फबारी, कई सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में रविवार को भारी हिमपात हुआ। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में एक फुट से अधिक बर्फबारी होने से कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। हिमपात से तीनों प्रदेशों के अधिकतर हिस्सों में पहली बार दिन का पारा सामान्य से गिरकर 10 डिग्री से नीचे आ गया है, जबकि रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे आने से कंपकंपा देनी वाली ठंड पड़ रही है।
हिमाचल प्रदेश में शिमला के कुफरी, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार और चंबा के किलाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि शिमला के रिज मैदान पर भी फाहे गिरे हैं। लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। कुल्लू और बिलासपुर के नयना देवी में हल्की बूंदाबांदी हुई है। प्रदेश में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, इससे पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिर गया है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाली मुगल रोड पर एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही बंद दी गई है। इसके साथ कश्मीर को लेह से जोड़ने वाला सिंथन मार्ग और किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग को बंद कर दिया गया है। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग, जोजिला, कुपवाड़ा, माच्छिल, केरल, जेड गली, सिंथन टाप, पीर की गली, बंगस घाटी, टंगमर्ग सहित पुंछ के मुगल रोड क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई। यहां चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है। मुगल रोड और सिंथन मार्ग पर कई जगह एक फुट से अधिक बर्फ गिरी है।
जमने लगे जलस्रोत
मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जलस्रोत जम गए हैं। दारमा और व्यास घाटियों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुनस्यारी के कालामुनि में पत्थरों पर पानी बर्फ बन रहा है। क्षेत्र में शनिवार से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात में तापमान माइनस में जा रहा है।
अटल टनल और सिस्सू में बर्फबारी के बाद फिसलन से जाम, 100 पर्यटक किए रेस्क्यू
बर्फबारी के चलते अटल टनल और सिस्सू में सड़क पर फिसलन होने से वाहनों का जाम लग गया। जाम में फंसे 100 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया कि हवा के साथ हल्की बर्फबारी हो रही है, रात को अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है।
चारों धाम सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड में रविवार दोपहर बाद अचानक चारों धाम सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई। वहीं यमुनोत्री धाम में कड़ाके की सर्दी की वजह से गरुड़ गंगा का पानी जम गया है। प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए हैं।
धाम से मोहन सजवाण ने बताया कि यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गयी हैं। निचले इलाकों में बारिश हो रही है। उधर, केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को दोपहर बाद मौसम बदला और देर शाम को बर्फबारी शुरू हो गई।