नई दिल्ली । करोल बाग इलाके में बुधवार देर रात मोबाइल फोन लूटने का विरोध करने पर मुकेश झा (38) की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की पहचान कमला नगर निवासी विशाल सूरी और सब्जी मंडी निवासी श्रेयांश राणा के रूप में हुई है।
नाबालिग की उम्र 16 साल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चाकू और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है।
बुधवार देर रात करीब सवा दो बजे पुलिस को करोल बाग के नाईवाला चौक के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस को शिकायतकर्ता रिंकी मिली। पास ही एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे पुलिस तुरंत गंगाराम अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिंकी ने पुलिस को बताया कि घायल युवक मुकेश झा उनके दोस्त हैं। वह उनके साथ करोलबाग के कीवी रेस्टोरेंट में खाना खाने आई थी। वहां से वापस लौटने के दौरान सत ब्रह्वा स्कूल के पास उनलोगों को स्कूटी के पास खड़े तीन लड़कों ने रोक लिया और उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने लगे।
विरोध करने पर उनमें से एक ने मुकेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला और फिर तकनीकी जांच के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।