दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत ड्राई डे घोषित किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि ड्राई डे के दौरान शराब की दुकानों, होटलों, रेस्तरां, क्लबों और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों आदि को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते राजधानी में 3 से 5 फरवरी तक मतदान के दिन और 8 फरवरी को परिणाम घोषित होने तक शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
ड्राई डे घोषित... क्लबों और अन्य प्रतिष्ठानों को भी शराब परोसने की अनुमति नहीं
दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा हाल ही में जारी अधिसूचना में मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत ड्राई डे घोषित किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि ड्राई डे के दौरान शराब की दुकानों, होटलों, रेस्तरां, क्लबों और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों आदि को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी।
शराब तस्कर के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर नकेल
दिल्ली विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने शराब तस्करों के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे लोगों पर नकेल कस दी है। पुलिस ने अभियान चलाकर सात शराब तस्कर और सप्लायर के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों पर निगरानी रख रही है। सभी थानों में एक अतिरिक्त पुलिस टीम गठित की है, जो शराब तस्करों और सप्लायरों पर निगरानी रख रही है। इन टीमों ने रविवार को एक विशेष अभियान चलाकर सात तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शराब के साथ सप्लायर्स की धरपकड़ की
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज दक्षिण थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर महिपाल पुर निवासी संजू को गिरफ्तार किया है। महिला पहले भी आबकारी अधिनियम की आठ मामलों में शामिल रही है। पुलिस ने इसके कब्जे से 730 क्वार्टर शराब बरामद की है। वहीं दूसरी तरफ थाना कापसहेड़ा की टीम ने एक तस्कर कापसहेड़ा गांव निवासी सिकंदर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 19 कार्टून, वसंत विहार थाना पुलिस ने शिवा कैंप निवासी रमेश को गिरफ्तार कर 79 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है।
वसंत कुंज उत्तर थाना पुलिस ने रंगपुरी निवासी पिंटू को गिरफ्तार कर 103 क्वार्टर अवैध शराब कापसहेड़ा थाना पुलिस ने सालापुर खेड़ा निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर 150 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद की है। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने हरिजन बस्ती राजोकरी पहाड़ी निवासी विजयपाल को 162 अवैध शराब के क्वार्टर के साथ पकड़ा है। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने सालापुर खेड़ा निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर 200 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले 45 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं शांति भंग करने वाले 809 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है।