तेल अवीव । इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने गाजा में जमीनी सैन्य अभियान शामिल हजारों सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। आईडीएफ ने रविवार को कहना है कि गाजा में जमीनी आक्रमण में भाग लेने वाली पांच लड़ाकू ब्रिगेड को वापस लिया जाएगा, ताकि सैनिक आगे की लड़ाई के लिए खुद को मजबूत कर सकें।
वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मध्य गाजा में इस्राइली सेना के हमलों में 150 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 286 लोग घायल हुए।
आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ आरक्षित सैनिक इस सप्ताह ही अपने परिवारों और नौकरियों में लौट आएंगे। इससे अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी और उन्हें नए साल में आने वाली गतिविधियों से पहले ताकत इकट्ठा करने की अनुमति मिलेगी, और लड़ाई जारी रहेगी और हमें उनकी आवश्यकता होगी। हगारी ने कहा कि गाजा में हमास की सुरंगों को नष्ट करने का काम जारी है। गाजा से इस्राइल की ओर दागे गए रॉकेट की तीव्रता को कम करने पर भी काम हो रहा है।
इस्राइली सेना और हमास की दराज बटालियन में भीषण संघर्ष
इस्राइल ने मध्य गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। अल-मगाजी व अल-बुरेइज आदि शहरों पर रातभर हवाई हमले हुए। रेड क्रेसेंट की तरफ से रविवार को साझा किए गए एक वीडियो में इस्राइली हमले के बाद अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है। एक बचावकर्मी मलबे से उठ रहे धुएं के बीच एक जख्मी बच्चे को निकाल रह है। उधर, गाजा सिटी में इस्राइली सेना व हमास की दराज तुफ्फाह बटालियन के बीच भीषण संघर्ष की सूचना है। एजेंसी
विस्थापितों को राफा में शरण
इस्राइल के ताजा हमले के बाद विस्थापित फलस्तीनियों को दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में शरण दी गई है। कई वाहनों से विस्थापितों को राफा में बनाए गए शिविर में ले जाया गया।
नेतन्याहू ने कहा, अभी कई महीनों तक जारी रहेगा युद्ध
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिस्र से सटी गाजा पट्टी सीमा पर फिर से कब्जा हासिल करने का संकल्प लिया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, युद्ध चरम पर है। युद्ध अभी लंबा चलेगा। इसे खत्म होने में कई महीने लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिस्र के साथ गाजा सीमा पर चलने वाला फिलाडेल्फिया कॉरिडोर बफर जोन इस्राइल के नियंत्रण में होना चाहिए।