साउथैम्पटन । ऑस्ट्रेलिया ने साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श की टीम ने 19.3 ओवर में 179 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।
इस मैच में ट्रेविस हेड ने 59 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने सैम करन की खूब धुनाई की। वहीं, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट ने घातक गेंदबाजी की। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के अस्थाई कप्तान फिल सॉल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की। पारी के पांचवें ओवर में हेड ने सैम करन के ओवर में 30 रन बटोरे। इनमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं। हेड ने करन के ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। पहली, दूसरी और आखिरी गेंद पर तीन चौके आए।
हेड पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है। उन्होंने शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। हेड 23 गेंद में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली। वहीं, शॉर्ट ने 26 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श ने दो रन और जोश इंग्लिस ने 27 गेंद में 37 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 10 रन, कैमरन ग्रीन 13 रन, शॉन एबॉट चार रन और एडम जैम्पा पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टिम डेविड और जेवियर बार्टलेट खाता नहीं खोल सके। इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने तीन विकेट लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद को दो-दो विकेट मिले। सैम करन और आदिल रशीद को एक-एक विकेट मिला।
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन लिविंगस्टोन ने बनाए। उन्होंने 27 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। कप्तान सॉल्ट ने 12 गेंद में 20 रन, विल जैक्स ने छह रन, जॉर्डन कॉक्स ने 17 रन, जैकब बेथेल ने दो रन, करन ने 18 रन, जेमी ओवरटन ने 15 रन, जोफ्रा आर्चर ने चार रन, आदिल रशीद ने सात रन और साकिब महमूद ने 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एबॉट ने तीन विकेट लिए। वहीं, हेजलवुड और जैम्पा को दो-दो विकेट मिले। जैम्पा ने चार ओवर में महज 20 रन खर्च किए। इसके अलावा बार्टलेट, ग्रीन और स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला।