एडिलेड । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जा रहा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है और टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से इस टेस्ट का नतीजा भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमटी
भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 180 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। इस तरह उन्हें दूसरी पारी में 157 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में भारत ने 175 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 18 रन की बढ़त हासिल की और कंगारुओं को 19 रन का लक्ष्य दिया।