नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड में सबसे अव्वल झांकी का तमगा इस बार संस्कृति मंत्रालय को मिला है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की झांकी ने 75वें गणतंत्र दिवस पर पहला पुरस्कार जीता है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि झांकी में परंपरा और नवीनता का मिश्रण है।
मंत्रालय ने कहा कि उसे इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है।
पटनायक कैबिनेट ने आदिवासी भूमि हस्तांतरण पर वापस लिया अपना फैसला
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में आदिवासी भूमि हस्तांतरण पर अपना 14 नवंबर, 2023 का निर्णय वापस ले लिया है। पहले के फैसले में कैबिनेट ने ओडिशा अनुसूचित क्षेत्र अचल संपत्ति हस्तांतरण (अनुसूचित जनजातियों द्वारा) विनियमन में संशोधन करके आदिवासियों को अपनी जमीन गैर-आदिवासियों को सौंपने की अनुमति दी थी।
साथ ही कैबिनेट ने एक नई योजना को भी मंजूरी दी है। लघु बाना जातीय द्रव्य कार्यक्रम नामक इस नई योजना से राज्य की लगभग एक करोड़ आदिवासी आबादी को लाभ होगा। इस योजना के तहत, सरकार एमएफपी के लिए 100% राज्य वित्त पोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा, कैबिनेट ने ओडिशा की अनुसूचित जनजातियों की जनजातीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक आयोग की स्थापना को मंजूरी दी। वहीं, कैबिनेट ने ओडिशा की अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में 169 समुदायों को शामिल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया।
मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक यात्री गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने बताया कि मोपे स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक विमल मणिलाल प्रजापति (38) ने हवाईअड्डे के चेक-इन काउंटर पर बम शब्द का जिक्र किया था। पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने बताया कि स्पाइस जेट लिमिटेड के सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार शाम को शिकायत दर्ज कराई कि एसजी-512 से अहमदाबाद जाने वाले एक यात्री ने बम शब्द का इस्तेमाल किया है। दल्वी ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक शरारत करने और यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है।
वडोदरा : नौका दुर्घटना मामले में चार और गिरफ्तार, छह की तलाश
गुजरात के वडोदरा की हरनी झील में हुई नौका दुर्घटना के मामले में पुलिस ने सोमवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि छह आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार आरोपियों में से तीन कोटिया परियोजना के साझेदार (जतिन दोशी व बहुएं नेहा दोशी और तेजल दोशी) हैं, जबकि चौथा आरोपी उप-ठेकेदार नीलेश जैन है। एजेंसी
बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों को कर रहे दंडित : एनसीपीसीआर
शीर्ष बाल अधिकार निकाय एनसीपीसीआर ने सोमवार को कहा कि बच्चों के खिलाफ अपराध करन वालों को दंडित किया जा रहा है। एनसीपीसीआर की प्रतिक्रिया एनजीओ क्राई की एक रिपोर्ट में कहा, 2016 से 2022 तक बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामलों में 96% की वृद्धि हुई है। कांग्रेस ने रिपोर्ट को लेकर केंद्र पर आरोप लगाया कि अन्याय काल में बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं।
पीएम 6 फरवरी से तेल गैस कंपनियों के प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा कि गोवा में 6 से 9 फरवरी तक होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्रियों, 900 से अधिक प्रदर्शकों और 35,000 से अधिक भागीदारों के भाग लेने की उम्मीद है। इस वर्ष आयोजन स्थल पर छह देशों कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, यूके और यूएस के पैविलियन स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल और गैस कंपनियों के सीईओ और भारतीय-अमेरिकी निवेशकों के साथ गोलमेज सम्मेलन करेंगे। इसके अलावा विशेष मेक इन इंडिया पैवेलियन में भारतीय एमएसएमई ऊर्जा क्षेत्र के 300 से अधिक प्रदर्शक नवोन्मेषी समाधानों को प्रदर्शित करेंगे। यह वार्षिक आयोजन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है।
कांग्रेस विधायक पर जमीन कब्जाने के आरोप में केस
केरल के राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप में कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान के खिलाफ केस कर किया है। एक अधिकारी ने कहा, मैथ्यू ने चिन्नाकनाल में उनके एक रिजॉर्ट से सटी 50 सेंट भूमि (लगभग आधा एकड़) पर अवैध कब्जा किया है।
हालांकि, मुवत्तुपुझा के विधायक इन आरोपों को पहले ही खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा, सरकार की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है। अधिकारी ने बताया कि उडुंबनचोला के तहसीलदार ने केरल भूमि संरक्षण अधिनियम के तहत विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्राम अधिकारी को विधायक को सुनवाई के लिए बुलाने का निर्देश दिया।
उद्धव के करीबी विधायक रवींद्र से 9 घंटे पूछे सवाल
जोगेश्वरी भूमि घोटाला मामले में ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी विधायक रवींद्र वायकर से 9 घंटे पूछताछ की है। वायकर पर जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाकर करीब 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। वायकर तीसरे समन पर सोमवार को दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय के सामने पेश हुए और उनसे देर शाम तक सवाल जवाब किए गए। वायकर (64) जोगेश्वरी पूर्व विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक हैं।
संबोधन में राष्ट्रपति को सम्मान न देने पर सिद्धरमैया ने जताया खेद
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एकवचन में संबोधित करने पर खेद जताते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। वह उनकी तरह शोषित वर्ग से आती हैं। रविवार को राष्ट्रपति को एकवचन में संबोधित करना उनकी चूक है, जिसपर वह खेद जताते हैं।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सिद्धरमैया ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि संविधान और सर्वोच्च पद पर आसीन एवं इसका प्रतिनिधित्व करने वाले के प्रति उनके मन में अत्यधिक असम्मान है। वहीं, जद(एस) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राष्ट्रपति को एक वचन में संबोधित करने को लेकर मुख्यमंत्री पद से सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, सिद्धरमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे बहुत गुस्से में थे, क्योंकि भाजपा नेताओं ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति को सिर्फ इसलिए आमंत्रित नहीं किया कि क्योंकि वे दलित समुदाय से हैं। सम्मेलन में बोलते समय वे भावुक हो गए और आक्रोश मे जुबान फिसल गई।