सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-इटवा मार्ग पर स्थित बेलबनवा चौराहा के पास रविवार देर रात एक बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों की जान चली गई। पिकअप से बड़ी संख्या में पशु पकड़े गए।
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तस्कर पशु को ले जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्षेत्र के बांसी-इटावा मार्ग पर स्थित बेलबनवा चौराहा के पास देर रात बांसी से बाइक से घर लौट रहे बाइक सवार को सामने से आकर पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्होंने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने पिकअप को रोका तो उसमें बड़ी संख्या में पशु लदे हुए थे।
जिन्हें बड़ी बेरहमी से बांधा गया था। बांसी कोतवाल ने पशुओं को नीचे उतरवाया और रात में ही क्षेत्र के गौशाला में भिजवा दिया। मामले की जांच जारी है। मरने वाले गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के बताए जा रहे हैं। मृतकों का नाम बाइक सवार शोनू गौड़ पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम और अनील चौधरी पुत्र शिव पूजन बताया जा रहा है।